Patliputra University UG Part 1 Merit list 2021
पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय स्नातक B.A.B.COM.B.Sc में नामांकन के लिए Third Merit List 26 सितंबर को जारी किया जाएगा | विश्वविद्यालय की ओर से नामांकन को लेकर पहले ही स्थित ड्यूल जारी कर दिया गया है | 3rd Merit List मे नाम आने वाले छात्र-छात्राओं का आवंटित कॉलेजों में 5 October 2021 तक नामांकन पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद कॉलेज की ओर से 8 October 2021 तक वैलिडेशन कर ली जाएगी | Patliputra University UG Part-1 Merit List 2021 से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेगा उम्मीद करता हूं कि आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बहुत ज्यादा पसंद आएगा तो आप सभी से आग्रह है कि इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर देखें |
Patliputra University UG Part-1 Merit list 2021
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के द्वारा बताया गया है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी तीन मेरिट लिस्ट प्रकाशित किए जाएंगे | जिन छात्रों का किसी भी मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता है तो विश्वविद्यालय द्वारा ऑन स्पॉट राउंड ऐडमिशन होगा जो ओपन मेरिट लिस्ट पर आधारित होगा इसके लिए आपको आवेदन करना होगा उसके बाद इस लिस्ट के अनुसार नामांकन और वैलिडेशन किया जाएगा |Patliputra University UG Part-1 Merit list 2021विश्वविद्यालय में इस बार 120000 के करीब सीटें हैं विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में 12वीं के अंकों के आधार पर कॉलेज एलॉंट किया जाएगा और सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार छात्र-छात्राओं द्वारा पटना का ज्यादातर कॉलेज चुना गया है Patliputra Univrsity UG Part-1 Merit list 2021
Patliputra University UG Part-1 Merit list 2021- 3rd Merit list Download 2021 |
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी स्नातक में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची 24 अगस्त को जारी की गई थी जिसमें बहुत सारे छात्रों का नाम आने के बाद उनको कॉलेज पसंद नहीं था इस कारण से उन्होंने Slide Up कर दिया जिसके बाद द्वितीय चयन सूची 13 सितंबर 2021 को जारी की गई थी उसमें भी बहुत सारे छात्रों का नाम आने के बाद उनको कॉलेज पसंद नहीं था तो फिर से उन्होंने Slide Up कर दिए हैं आप सभी छात्र तृतीय चयन सूची का इंतजार कर रहे हैं 26 सितंबर को तृतीय चयन सूची जारी की जाएगी
Patliputra University UG Part-1 Merit list 2021
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना (PPUP) मे स्नातक पार्ट-1 सत्र 2021-24 (B.A, B.Sc, B.Com) मे नामांकन के लिए 10 जुलाई से 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन लिए गए थे | PatliputraUniversity Part-1 Admission 2021 के लिए पहला मेघा सूची 24 अगस्त 2021 को जारी किया गया था जिसके अनुसार स्टूडेंट को पार्ट-1 मे पहला मेघा सूची के अनुसार कॉलेजों में नामांकन का Date 24 सितंबर 2021 से 8 सितंबर 2021 तक रखा गया था जिसमें स्टूडेंट नामांकन ले पाए थे, जिन छात्र एवं छात्राओं का पहला मेघा सूची में सिलेक्शन नहीं हो पाया था वे दूसरी मेघा सूची का इंतजार कर रहे हैं दूसरा मेघा सूची 13 सितंबर को जारी कर दिया गया था जिसके अनुसार कॉलेजों में नामांकन का तिथि 13 सितंबर 2021 से लेकर 23 सितंबर 2021 तक रखा गया था और अब पार्ट-1 में नामांकन के लिए तीसरा मेघा सूची 26 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी, सभी छात्र एवं छात्राओं नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना मेघा सूची Merit List देख सकते हैं
- Patliputra University UG 3rd Merit List 2021
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी इंटरमीडिएट में कुल प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर नामांकन लिया जाना है PPU Part-1 Admission 2021 के लिए छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना पड़ा उसके बाद विश्वविद्यालय की तरफ से कुल 3 मेरिट लिस्ट जारी किए जाना है जिन भी छात्रों का मेरिट लिस्ट में जब तक नाम नहीं आ जाता है तब तक मेरिट लिस्ट का इंतजार करना होगा उसके बाद मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आवंटित कॉलेज में नामांकन लेना होगा
Patliputra University UG Part-1 Merit List Schedule 2021 |
Education Qualification
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इन्टरमिडिएट (12वीं) उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
Application Fee
General /OBC – ₹300/-
SC/ST – ₹300/-
List Of Constituent Colleges
1 A.N College Patna
2 ANS College
3 B D College, Patna
4 B S College, Danapur
5 Commerce Art’s & Science Patna College, Patna
6 G J College, Rambagh, Bihta
7 Ganga Devi Mahila Mahavidalaya, Patna
8 J D Womens College, Patna
9 Jagat Narayan Lal College, Patna
10 M M College, Bikram
11 Mahila College, Khagaul
12 Malti Dhari College, Naubatpur
13 R L S Y College, Bakhtiarpur
14 R P M College, Patna City
15 Ram Krishna Dwarika College, Patna
16 Ram Ratan Singh College, Mokama, Patna
17 Sri M D College, Punpun
18 Sri Arvind Mahila College, Patna
19 Guru Gobind Singh College, Patna Saheb
20 T P S College, Patna
21 Kisan College, Nalanda
22 Nalanda College, Biharsharif
23 Nalanda Mahila College, Biharsharif
24 S P M College, Udantpuri, Nalanda
25 S U College, Hilsa
Patliputra University UG Part -1 Admission Required Document
➡️Online Addmission Form
➡️10th Marksheet
➡️12th Marksheet
➡️CLC Original
➡️Migration
➡️Aadhar Card
➡️Offer Letter
➡️Cast Certificate (if applicable)
➡️EWS Certificate (if applicable)
Important Link
Spot Open Offer Letter Download | Click Here |
Special 3rd Merit List | Click Here |
Seat Availability (By Course) | Click Here |
Download 3rd Merit List | Click Here |
Download 2nd Merit List | Click Here |
1st Cut-off List | Click Here |
Download 1st Merit List | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
उम्मीद करता हूं कि आप सभी को इस पोस्ट में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट वन बीए बीएससी बीकॉम एडमिशन से संबंधित संपूर्ण जानकारी देखने को मिली होगी और भी अधिक जानकारी के लिए आप विश्वविद्यालय के अधिकारी के वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं या विश्वविद्यालय से जुड़ी और भी अपडेट के लिए आप हमारे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Education Tak पर visit कर सकते हैं