Magadh University UG Part 1 Admission Online 2022-25: Dates, Eligibility Criteria, Application Process, Admission

क्या आप भी 12 में यानी इंटरमीडिएट पास होने के बाद आगे की पढ़ाई Magadh University UG Admission 2022 का इंतजार कर रहे हैं कि कब से B.A B.Sc B.Com Part 1 सत्र 2022-25  में  नामांकन की प्रक्रिया कब से शुरू होगा |तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए ही हैं आपको बता दें कि Magadh University UG Part 1 BA BSc Bcom में नामांकन जल्द ही शुरू किया जाएगा |यदि आप मगध विश्वविद्यालय में नामांकन से संबंधित जानकारी जैसे कि Application Start Date, Admission Application Form Fee, Document, Eligibility Criteria.. Etc इसके साथ ही आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताया गया है तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें!

ये भी पढ़े- BRABU UG Admission 2022-25: (B.A/ B.Sc/ B.Com) Form Apply Start Date, Documents & Full Details Check Now

Magadh University UG Part 1 Admission 2022: Overviews

Post name Magadh University Part 1 Admission 2022
Name of the University Magadh University, Bodh gaya (MU)
Category Admission
Course Name UG- BA, BSc, BCom, & Vocational
Session 2022-25
Admission Date Coming soon
Apply Mode Online
Official Website magadhuniversity.ac.in

Magadh University Part 1 Admission date 2022

अगर आप यूजी कोर्स बीए बीएससी बीकॉम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने की सभी जानकारी यहां हम आपको बता रहे हैं आपको बता दें कि बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद मगध विश्वविद्यालय ने नए सत्र 2022-25 मैं दाखिले की प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है |लेकिन कुछ बोर्डों (CBSE BOARD ,ICSC BOARD) का अभी तक परिणाम प्रकाशित नहीं किया है| जिसके कारण इसमें देरी हो रही है उम्मीद की जा रही है कि मगध यूनिवर्सिटी इसी महीने पार्ट वन में दाखिले की तारीख है जारी करेगी अगर आप यूजी कोर्स बीए बीएससी बीकॉम पार्ट वन में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक इसी आर्टिकल के नीचे दिया गया है|

 

Magadh University Part 1 Admission Apply Online 2022-25

मगध विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक सभी छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा| मगध विश्वविद्यालय के सभी संघटक कॉलेज और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे आपको बता दें कि मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत 19 संघटक कॉलेज और 11 संबद्ध महाविद्यालय है जिनमें Magadh University UG Part 1 BA BSc Bcom का कोर्स करवाए जाते हैं| इन कॉलेजों में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा |पंजीकरण करने पर आवेदक के मोबाइल पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा ,जिससे आवेदक लॉगिन कर आवेदन कर सकता है आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी कॉलेज चुन सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताई गई है!

हमारे Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ :- Click Here

Affiliated Colleges Under Magadh University (MU)

  • Janta College, Aurangabad
  • K P S College, GAYA
  • K P S College, HULASGANJ, JEHANABAD
  • K P S College, KINJAR, ARWAL
  • M S Y College, KINJER, ARWAL
  • MAA Bageshwari College, GAYA
  • Magadh Mahavidyalaya, Sakurabad, Jehanabad
  • S G M College, GAYA
  • V S College, BODH GAYA
  • Mirza Ghalib College
  • Mahavir College, GAYA

Constituent Colleges Colleges Under Magadh University (MU)

  • Anugrah Memorial Law college, Gaya, India
  • A.N.S College, Nabinagar, Aurangabad
  • Daudnagar College, Daudnagar, Aurangabad
  • Gautam Buddha Mahila College, Gaya
  • Gaya College, Gaya
  • Jagjiwan College, Gaya
  • K.L.S. College, Nawada
  • Kishori Sinha Mahila College, Aurangabad
  • Rajendra Memorial Women’s College, Nawada
  • RLSY College Aurangabad, Aurangabad
  • S.B.A.N College, Darhatllari, Arwal
  • S.D. College, Kaler, Arwal
  • S.M.S.G. College, Sherghati, Gaya
  • S.N.S. College, Tekari, GAya
  • S.N. Sinha College, Jehanabad, Jehanabad
  • S.N.S College, Warisaliganj, NAwada
  • S.S. College, Jehanabad, Jehanabad
  • Sachchidananda Sinha College, Aurangabad
  • T.S. College, Hisua, Nawada
  • SPY College, Karpi Arwal
  • RCS College Kurtha, Kurtha, Arwal
  • R.N.P College Arwal Arwal
  • SSSG College Arwal, Arwal
  • Fatehpur Sanda College, Fatehpur Sanda, Arwal
  • M.S.Y College Kinjer, Kinjer Arwal
  • jajba Teachers Training,College Khizersarai

Undergraduate courses under Magadh University 2022

  • Bachelor of Arts B.A (Hons.)-Hindi, English, Urdu, Sanskrit, Arabic, Maithili, Persian, Music, Oria, Pali, Santhali, Nepali, B.A General, Gandhi Darshan, Anthropology, Labour and Social welfare, Ancient Indian History, Home Science, Sociology, Psychology, Geography, History, Political Science, Geology (Arts), Statistics (Arts)
  • Bachelor of Science B.Sc (Hons.)-Physics, Chemistry, zoology, Botany, Mathematics (Science), Statistics (Science)
  • Bachelor of Commerce (B. Com)– Commerce

Educational Qualification for UG Courses 2022

बैचलर ऑफ आर्ट्स बीए (ऑनर्स)- छात्र को कम से कम 33 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। . ऑनर्स की पेशकश के लिए। संबंधित विषय में पाठ्यक्रम में कम से कम 45% अंक अनिवार्य हैं। यदि कोई छात्र विज्ञान और वाणिज्य विषय से 12 वीं पास है, तो कुल मिलाकर 45% अंकों के साथ वह भी बीए (ऑनर्स) के लिए पात्र है।

बैचलर ऑफ साइंस बी.एससी (ऑनर्स।)- छात्र को विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। ऑनर्स की पेशकश के लिए। संबंधित विषय में पाठ्यक्रम में कम से कम 45% अंक अनिवार्य हैं

बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी. कॉम)- छात्र ने वाणिज्य विषय के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है। ऑनर्स की पेशकश के लिए। संबंधित विषय में पाठ्यक्रम में कम से कम 45% अंक अनिवार्य हैं

हमारे Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ :- Click Here

Application Fees

Category Fees
General/OBC Rs. 100/-
SC/ST Rs. 100/-

 

Magadh University UG Admission 2022 Required Documents

  1. Valid Email ID
  2. Active Mobile Number
  3. Scanned Photo in jpeg format Size (3.5 x 4.5cm)
  4. Signature (Format Should Be JPG, GIP, PNG, PDF And Maximum File Size Alloted Is 2 MB)
  5. HSC Marksheet (Class 12th)
  6. HSC Certificate (Class 12th) (Optional)
  7. SSC Certificate (Class 10th)
  8. SSC Marksheet (Class 10th)
  9. Upload School/College Leaving Certificate (Optional)
  10. Migration Certificate
  11. Cast Certificate
  12. Photo ID proof (for entering number)- Aadhar Card, Voter ID, Pan Card

हमारे Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ :- Click Here

MU UG Admision 2022-25: ऑनलाइन फॉर्म  कैसे भरे  ?

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी योग्य उम्मीदवार Magadh University द्वारा जारी किये गये अधिकारिक सुचना को अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता , तथा अन्य महत्वपूर्ण चीजो को समझ ले I

  • MU Magadh University UG Admission 2022 ऑनलाइन आवेदन निचे दिए गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से कर सकते हैं I
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज अपने साथ रखे
  • सबसे पहले अपना इंटरमीडिएट का बोर्ड और रोल नंबर दर्ज करे और Proceed पर क्लिक करे I
  • अब अपना नाम पता शैक्षणिक जानकारी आदि अच्छी तरह ध्यानपूर्वक भरे
  • सभी चीजे भरने के बाद इंटरमीडिएट का सब्जेक्ट के अनुसार मार्क्स भरे
  • अब अपना दस्तावेज जैसे मैट्रिक मार्कशीट, इंटर मार्कशीट , जाती आदि अपलोड करे और सबमिट पर क्लिक करे
  • एके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा जिसमे आपका User Name aur Password होगा
  • अब अपना Payment ऑनलाइन के माध्यम जैसे डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग , आदि से करे
  • अपना आवेदन का एक प्रिंट  लेकर भविष्य के लिए रखे|

हमारे Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ :- Click Here

Important Links For You
Apply Online Click Here
Student Login Click Here
Official Website Click Here
Join us on Telegram Click Here
Join us on Whatsapp Click Here

निष्कर्ष

अपने इस आर्टिकल में, हमने आप सभी विद्यार्थियो को बिहार के सुप्रसिद्ध पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सो में दाखिले की जानकारी अर्थात् MU UG Part-1  Admission 2022-25 की पूरी जानाकारी व पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकें और अपना शैक्षणिक विकास कर सकें।

अन्त, हम उम्मीद करते है कि, हमारे सभी विद्यार्थियो को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेगे और कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी सांक्षा करेगे!