Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare – Phone Pay से बिजली का बिल कैसे भरे

Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare  : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है आज आपको इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किस प्रकार से आप अपने फोन से Bijli Bill बिल्कुल आसानी के साथ बिना किसी परेशानी के भर सकते हैं ,आजकल सभी चीज ऑनलाइन होने से हमें बहुत सारे काम को करने में आसानी हो रही है फिर चाहे ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने की बात हो या फिर ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करने की बात हो अब सब कुछ ऑनलाइन हो जाता है बिजली का बिल भरना भी मोबाइल का रिचार्ज करने जैसा ही है जैसा कि आप अपने मोबाइल नंबर से अपने मोबाइल में बैलेंस डालते हैं उसी तरह से आप बिजली का बिल भी भर सकते हैं वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं ऑनलाइन बिजली का बिल भरने के लिए लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare इसके बारे में बताने वाले हैं क्योंकि आपको Phone Pay से बिजली का बिल भरने से उसके बदले में बहुत सारे कैशबैक ऑफर भी मिल सकते हैं इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर से पढ़ें…

 

Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare – Details  

Article Name  Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare
आर्टिकल का उद्देस्य लोगो को बिना परेशानी के फ़ोन से बिल भरो
कारण बिजली ऑफिस में लम्बी लाइन ना लगानी पड़े
किस से बिल भरे गूगल पे , फ़ोन पे, भारत पे, Paytm

 

Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare

पहले के समय में जब बिजली का बिल आता था तो बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली ऑफिस में लंबी लाइन लग जाती थी जहां पर लोग कई घंटे लाइन में खड़े होकर अपना भार कराते थे इस प्रकार लोगों को परेशानी के साथ अपना बिजली का बिल भरना पड़ता था लेकिन अब आज के समय में अपने फोन से ऑनलाइन घर पर ही अपने बिजली का बिल भर सकते हैं|Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare

हम आपको अपने फोन के ऐप Phone Pay और Paytm की सहायता से आसानी से ऑनलाइन बिजली का बिल अपने फोन से कैसे भरते हैं जिससे आप किसी भी राज्य के बिजली बोर्ड के बिल को आने पर अपने फोन से भर सकते हैं ,आप किस आर्टिकल में अंत तक बनी रहे ताकि आपको बिना किसी परेशानी के  बिजली बिल भर सके| आर्टिकल के अंत में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप किस प्रकार बिजली बिल कौन से भर सकते हैं इसके लिए आपको इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे|

ये भी देखे PhonePe App : घर बैठे कमाए प्रतिदिन 300 रूपये,बस करना होगा ये काम , जाने कैसे

 

सभी राज्यों की कंपनी अपने-अपने एरिया में भुगतान करवाती है।

जब आप PhonePe से बिजली का बिल ऑनलाइन भरेंगे, तो आपको आपके राज्य और आपके जिले में जो एजेंसी है उसको सेलेक्ट करना होगा, अगर आप नहीं जानते अपनी एजेंसी या एरिया की बारे में तो आप अपने बिजली की बिल में देख सकते हैं, उसमे सबसे ऊपर दिया जाता है।

आप अपने एरिया की कंपनी को निचे दीगयी लिस्ट में देख सकते हैं।

  • MP Madhya kshetra Vidyut Nigam – Rural
  • MP Madhya Kshetra – Bhopal
  • MP Paschim kshetra Indore
  • MP Poorav kshetra – Jabalpur
  • Mp power kshetra
  • Mangalore electricity supply company ltd
  • MePDCL Meghalaya
  • NESCO Odisha
  • NPCL Noida
  • New Delhi municipal council (NDMC) electricity
  • North Bihar Power Distribution company ltd
  • PGVCL Paschim Gujrat Vij
  • Punjab state power corporation ltd
  • Jaipur Vidyut Vitran Nigam limited
  • Jharkhand Vitran bijli limited
  • Jodhpur Vidyut Vitran ltd
  • KEDL Kota Electricity Distribution ltd
  • KESCO Kanpur Electricity supply company limited
  • MSEDC mahavitran
  • Dakshin Haryana vijali Vitran Nigam
  • Department of power Nagaland
  • Durgapur project limited
  • EPDCL Eastern power Distribution company of Andhra Pradesh limited
  • Goa Electricity Department
  • Gulbarga Electricity supply Distribution company limited
  • Himachal Pradesh state electricity board
  • Hubli electricity supply company limited
  • India power
  • JUSCO Jamshedpur
  • BSES Rajdhani Delhi
  • Dakshin Haryana BIJLI Vitran Nigam
  • APSPDCL AP south
  • Adani Electricity Mumbai limited
  • Ajmer Vidyut Vitran Nigam ltd
  • Assam Power Distribution company ltd
  • BEScom Bangalore
  • BESL Bharatpur Electricity service ltd
  • BEST Mumbai
  • BSES Yamuna Delhi
  • Bikaner Electricity supply limited
  • Cesc Kolkata
  • CSPDCL (Chhatisgarh) state power Distribution company limited
  • Chamundeshwari Electricity puppy corp ltd
  • DDED Daman and Diu
  • DNH power
  • DDGVCL Dakshin Gujrat Vij
  • Tata power – Mumbai
  • Torrent power
  • Uttrakhand power corporation limited
  • UGVCL Uttar Gujrat Vij
  • Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam
  • Uttar Pradesh power corp ltd ( Rural)
  • Uttar Pradesh power corp ltd (urban)
  • Wesco Odisha
  • West Bengal state electricity
  • SNDL Nagpur

अगर ऊपर दीगयी लिस्ट में आपको आपके शहर, जिले या गाँव का नाम न दिखे तो कोई बात नहीं, आपको PhonePe में पूरी लिस्ट दिख जाएगी, वहां से आपको नाम मिल जाएगा और आप उसको चुन सकते हैं।

PhonePe से बिजली बिल कैसे भरें?

तो आइए अब आपको बताते हैं की आप PhonePe से बिजली बिल कैसे भरें। सबसे पहले तो मोबाइल में PhonePe की ऐप को इनस्टॉल करलें। Online Electricity Bill भुगतान करने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग, UPI या डेबिट कार्ड होना चाहिए ताकी आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकें।

अब निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और जाने की कैसे आप PhonePe से बिजली का बिल भर सकते हैं।

 

 

1- सबसे पहले PhonePe app को open करें, और वहां पर Recharge & Pay Bills वाले सेक्शन में Electricity वाले ऑप्शन को चुने। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PhonePe से बिजली बिल कैसे भरें

2- आप जिस राज्य के कंपनी का बिजली बिल जमा करना चाहते है उस कंपनी को सेलेक्ट करें, आपके बिजली बिल में आपको कंपनी का नाम मिल जाएगा, वो इस लिस्ट में ढूंढे और सेलेक्ट करें।

3- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर अपना Consumer Number डालें, आपको आपका कंस्यूमर नंबर बिजली की बिल में मिल जाएगा। नंबर डालें और Confirm बटन में क्लिक करें।

PhonePe se bijli bill kaise bhare

4- बिजली बिल के लिए जमा करने वाला अमाउंट आपके सामने दिखाई देगा वहां से Pay Bill पर Click करें, और आगे बढ़ें। फिर पेमेंट मोड सेलेक्ट करें, और Pay Bill में क्लिक करें।

Pay Bill में क्लिक करने की बाद आपका बिजली का बिल जमा होजाएगा। और ऐप उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

 

 

नोट: जब आप पेमेंट करे तो उससे पहले अपना, कंस्यूमर नंबर और अपने नाम की साथ साड़ी डिटेल्स को चेक करलें उसके बाद पेमेंट करें।

 

Important Links 

Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

FAQ

क्या PhonePe से बिजली बिल भर सकते हैं?

जी हाँ आप PhonePe से बड़ी आसानी से ऑनलाइन बिजली बिल भर सकते हैं।

क्या PhonePe से बिजली बिल भरने का चार्ज लगता है?

PhonePe से बिजली बिल भरने का कोई भी चार्ज नहीं लगता है।

PhonePe से कितने समय में बिजली का बिल भरा जा सकता है?

PhonePe से बहौत जल्दी और आसानी से बिजली का बिल भरा जा सकता है।

निष्कर्ष-

इस तरह से आज आपने जाना की आप PhonePe से बिजली बिल कैसे भरें? (PhonePe se Bijli Bill Kaise Bhare) आप फ़ोन पे से बड़ी आसानी से बिजली बिल भर सकते हैं। आप अपने एरिया के बिजली बिल प्रोवाइडर को सेलेक्ट करके अपना बिजली बिल भर सकते हैं।

तो अब आप समझ गए होंगे की PhonePe से बिजली बिल कैसे भरें, और अगर आपको कोई चीज़ हो जोकि समझ में नहीं आरही हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। इस पोस्ट को भी जरूर शेयर करे।