Bihar Board Dummy Admit Card 2022/Bihar Board 10th-12th Dummy Admit Card Kaise Download Kare

Bihar Board Dummy Admit Card 2022 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं जिन्होंने हाल ही में इंटरमीडिएट( I.A I.sc I.com) का परीक्षा फार्म भरा था, उनके लिए बोर्ड की तरफ से Inter Admit Card 2022 जारी कर दिया गया है | एडमिट कार्ड में किसी प्रकार का त्रुटि को सुधारने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है| 12th Dummy Admit Kaise Download kare इसकी पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध कराएं डमी एडमिट कार्ड और फाइनल एडमिट कार्ड में क्या फर्क होता है एवं डमी एडमिट कार्ड क्यों जारी किया जाता है इसे डाउनलोड करना क्यों जरूरी है इससे छात्रों को क्या फायदा है इन सभी बातों को इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं तो कृपया अंत तक जरूर पढें

BSEB Dummy Admit Card 2022

 

Board name Bihar School Examination Board [BSEB]
Exam name Dummy 10th & 12th Board Exam
State Bihar
Dummy Admit card mode Online
Dummy Admit card date 12Oct 2021
Exam date NA
Website biharboardonline.com

Bihar Board Dummy Admit Card 2022 Download

Bihar Board 12th Exam 2022 मैं शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से मिलकर अपना Dummy Admit Card 2022 प्राप्त कर सकेंगे सभी विद्यार्थी उसमें अंकित सभी विवरणों को भली-भांति मिलान कर लेंगे| Dummy Admit Card 2022 मे यदि किसी भी प्रकार का छात्र-छात्रा एवं माता पिता के नाम में स्पेलिंग में त्रुटि हो या कोटी, लिंग, विषय, जन्मतिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो तो वैसे छात्र छात्रा अपने Dummy Admit Card में त्रुटि का सुधार पर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान को ऑनलाइन त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर एवं मोहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे परीक्षार्थी द्वारा जमा किए गए संशोधित एवं हस्ताक्षरित Dummy Admit Card के आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान ऐसे छात्र छात्राओं की विवरणी में ऑनलाइन त्रुटि सुधार दिनांक 25-10- 2021 ताकि की निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे ताकि संबंधित छात्र छात्रा के निर्गत होने वाले मूल प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए उक्त अवसर प्रदान किए जाने के बाद भी किसी छात्र एवं छात्रा द्वारा निर्धारित अवधि तक ड्यूटी के सुधार हेतु शिक्षण संस्थान के प्रधान को जमी एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाता है अथवा शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाइन त्रुटि सुधार नहीं किया जाता है तो इसका संपूर्ण उत्तरदाई संस्थान के प्रधान तथा संबंधित छात्र एवं छात्राएं एवं उनके अभिभावक की होगी

Dummy Admit Card क्या होता है

Dummy Admit Card का मतलब है Duplicate यानी मूल एडमिट कार्ड का कॉपी: इसे आसान भाषा में समझे तो बिहार बोर्ड के द्वारा हर वर्ष बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाता है जिसे हम फाइनल एडमिट कार्ड से नाम से जानते हैं फाइनल एडमिट कार्ड जारी होने के 2 से 3 महीने पहले उसी मूल एडमिट कार्ड का Dummy Admit Card जारी किया जाता है जिसे हम लोग Dummy Admit Card के नाम से जानते हैं डमी एडमिट कार्ड जारी करने का मुख्य उद्देश्य है मूल एडमिट कार्ड त्रुटि रहित होना इसलिए बिहार बोर्ड एग्जाम 2022 की फाइनल एडमिट कार्ड आने से पहले इसे बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया है ताकि स्टूडेंट के विवरण में त्रुटि का सुधार कर ओरिजिनल एडमिट कार्ड जारी किया जा सके|

Inter Dummy Admit Card kaise Download Kare अपने से
Bihar Board Inter Dummy Admit Card 2022 डाउनलोड करने का स्टूडेंट को नहीं दिया गया है अगर बाद में स्टूडेंट को विकल्प दिया जाता है डाउनलोड करने का खुद से तो हम आपको नीचे लिंक दे दिए हैं वहां से डाउनलोड कर सकते हैं डमी एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित हाय कि आपने स्कूल या कॉलेज के प्रधान से संपर्क कर अपना डमी एडमिट कार्ड को प्राप्त कर सकेंगे

→ +2 स्कूल /कॉलेज के प्रधान द्वारा Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-
संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने पूर्व से प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाइट inter22.biharboardonline.com पर Click कर Login करेंगे|

→ इसके उपरांत Dummy Admit Card Option पर क्लिक करेंगे| उसके बाद संकाय बार अपने +2 विद्यालय महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं

ऐसे छात्रों का Dummy Admit Card 2022 नहीं जारी हुआ देखें लिस्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले कई छात्र छात्रा का सूचीकरण अथवा परीक्षा आवेदन भरे जाने के मध्य में बकाया शुल्क दिनांक 4:10 2021 तक जमा नहीं किया गया है उसकी सूची समिति की वेबसाइट inter22.biharboardonline.com पर अपलोड है

वैसे शिक्षण संस्थान के प्रधान जिनके द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले हैं जिन छात्र एवं छात्रा का ऑनलाइन सूचीकरण परीक्षा आवेदन भरे जाने के बाद बकाया शुल्क जमा नहीं किया गया है उन्हें शुल्क जमा करने हेतु 25-10 -2021 तक है एक अवसर प्रदान किया जाता है इसके लिए समिति का पोर्टल खुला रहेगा उक्त तिथि तक के जिन छात्र एवं छात्रा का शुल्क जमा नहीं करेगा उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा इस कारण से यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी

How To Download Online BSEB Dummy Admit Card 2022

 

~सबसे पहले एडमिट कार्ड के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं|

~ इसके बाद होम पेज पर Admit Card वाले विकल्प पर क्लिक करें|

~ फिर अगले पेज पर पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरे|

~ सारी जानकारी भरने के बाद आपका एडमिट कार्ड खुल कर आपके डिस्प्ले पर दिख जाएगा

~ इसे PDF में सेव करके डाउनलोड कर ले |साथ ही एडमिट कार्ड का प्रिंट कॉपी निकाल ले

Download 12th Dummy Admit Card 2022 Server 1

Server 2

Server 3

Download 10th Dummy Admit Card 2022 Server 1

Server 2

Server 3

Official Notification Comming Soon
Official Website Click Here
Download 10th Final Admit Card 2022 Expected January
Download 12th Final Admit Card 2022  Expected January
Join My Telegram Now Join Now