May 2025

VKSU UG Admission 2025 Online Apply (Start) : VKSU UG Admission (B.A, B.Sc, B.Com), Eligibility, Documents, Application Process

VKSU UG Admission 2025-29 : Veer Kunwer Singh University (VKSU), Ara द्वारा Under Graduation (B.A, B.Sc, B.Com) Course में नामांकन के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। वैसे सभी स्टूडेंट्स जो 12वीं कक्षा पास है और वह Session 2025-29 में 4 Year Programme के लिए Choice Based Credit System (CBCS) के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, वह अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते है। सभी उम्मीदवार वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को VKSU UG Admission 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से स्नातक करना चाहते है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें।

VKSU UG Admission 2025-29 – Overview

Name of the University Veer Kunwar Singh University, Ara, Bihar – 802301
Name of the Article Veer Kunwar Singh University UG Admission 2025-29 
Type of Article Admission
Who Can Apply? Every Eligible Student Can Apply.
Programme Under Graduate ( UG )
Courses B.A, B.Sc and B.Com etc.
Session? 2025-29 
Application Mode? Online Mode
Selection Mode? Merit List Mode
VKSU UG Admission 2025-29 Online Apply Start Date 30 May, 2025
VKSU UG Admission 2025-29 Online Apply Last Date  08 June, 2025
Official Website Click Here

वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय मे स्नातक नामांकन शुरू, जाने कब से कब तक होगा आवेदन VKSU University UG Admission Date 2025

वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए स्नातक B.A B.Sc B.Com में एडमिशन के लिए ऑफिशियल सूचना जारी कर दी है इसके मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 30 मई 2025 से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून 2025 तक रखा गया है इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

VKSU UG Admission 2025-29

ये भी देखें –

 

Required Eligibility For VKSU UG Admission 2025-29 ?

दोस्तों, UG CBCS Course 2025-29 में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की न्यूनतम शिक्षा 12वीं पास होनी आवश्यक हैं। हालांकि, B.A, B.Sc & B.Com में नामांकन लेने के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा अलग – अलग योग्यता निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं –

  • UG BA (Bachelor’s Of Arts) इस कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र/छात्रा केवल 12वीं (आर्ट्स, साइंस तथा कॉमर्स) पास होना आवश्यक हैं।
  • UG B.Sc (Bachelor’s Of Science) इस Course में नामांकन के लिए छात्र/छात्रा का I.Sc (इंटर साइंस) पास होना आवश्यक हैं।
  • UG B.Com (Bachelor’s Of Commerce) – इस Course में नामांकन के लिए छात्र/छात्रा का I.Com (इंटर कॉमर्स) पास होना आवश्यक हैं।
Important Date For VKSU UG Admission 2025
आवेदन प्रारंभ  30 मई, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून, 2025
मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावित तिथि जून 2025
क्लासेस की शुरुआत जुलाई 2025 से

VKSU UG Admission 2025-29 :Application Fee 

Category Name Application Fee
General / OBC / EWS Rs. 300/-
SC / ST / PH Rs. 300/-
Payment Mode Pay Fee Via Online Mode

Required Document For VKSU UG Admission 2025-29?

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में दाखिला करवाने वाले सभी छात्र छात्राओं को नीचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो निम्न प्रकार है-

  • विद्यार्थी का  आधार कार्ड,
  • 10वीं कक्षा अंक पत्र व प्रमाण पत्र,
  • 12वीं कक्षा का अंक पत्र व प्रमाण पत्र,
  • चरित्र प्रमाण पत्र,
  • प्रोविजनल सर्टिफिकेट,
  • जाति प्रमाण पत्र ( यदि जरुरी हो तो ),
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यदि जरुरी हो तो ),
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको ना केवल  स्कैन करके अपलोड  करना होगा बल्कि  दाखिला हेतु कॉलेज  मे  प्रस्तुत  भी करना होगा।

 

📊 मेरिट लिस्ट और एडमिशन प्रक्रिया

वीर कुँवर सिंह यूनिवर्सिटी मे नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर लिया जाएगा |मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए 12वीं के अंकों को आधार बनाया जाएगा।पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट जारी किए जाएंगे | मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद अलॉट किए गए कॉलेज में जाकर सभी दस्तावेज को वेरिफिकेशन करवाना होगा और नामांकन प्रक्रिया को पूरा करना होगा | अगर किसी विद्यार्थी का नाम मेरिट लिस्ट में नाम ना आए तो घबराएं नहीं बल्कि अगले मेरिट लिस्ट का इंतजार करे इसमें आपको मौका मिल सकता है

यदि सीटें बचती हैं तो स्पॉट एडमिशन भी कराया जा सकता है।

How To Apply VKSU UG Admission 2025-29 ?

आप सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन नामांकन लेने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

Step 1 – सबसे पहले यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने होंगे, जो इस प्रकार का होगा –

VKSU UG Admission 2025Step 2 – होम – पेज पर आने के बाद आपको VKSU Exam Portal का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा,

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जो कि इस प्रकार का होगा –

VKSU UG Admission 2025अब यही पे आपको (…..) नाम से लिंक मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करनी होगी।

Step 3 – अब आवेदक को पंजीयन (Regisatration) करना होगा।

VKSU UG ADMISSION 2025-29Step 4 – अब छात्रों को अपने User I’d तथा Password से Login करने होंगे।

Login करने के बाद, Application Form खुल जाएगा। जिसको आपको बहुत ही ध्यान पूर्वक भरनी होगी।

Step 5 – मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कीजिए।

Step 6 – Appplication Fees ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान कीजिए। तथा Submit कीजिए।

Step 7 – अन्त में, आपको आपके द्वारा आवेदन किए गए एप्लीकेशन फॉर्म का रशीद दिख जाएगा। जिसे डाउनलोड करके आपको भविष्य में काम आने हेतु रख लेना होगा।

Some Important Link

Apply Online

Click Here

Applicant Log in 

Click Here

Seat Availability

Click Here

Download Notification

Download Now

Official Website

Click Here

Join WhatsApp Channel 

Join Now

Join  Telegram Channel

Click Here

निष्कर्ष

अपने इस आर्टिकल में, हमने आप सभी विद्यार्थियो को बिहार के सुप्रसिद्ध पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सो में दाखिले की जानकारी अर्थात् VKSU UG Admission 2025-29 की पूरी जानाकारी व पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकें और अपना शैक्षणिक विकास कर सकें।

 

अन्त, हम उम्मीद करते है कि, हमारे सभी विद्यार्थियो को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेगे और कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी सांक्षा करेगे।

VKSU UG Admission 2025 Online Apply (Start) : VKSU UG Admission (B.A, B.Sc, B.Com), Eligibility, Documents, Application Process Read More »

Bihar B.Ed Result 2025 (Date Out) :Bihar BEd Entrance Exam Result Date Released, Check Expected Cut-Off Marks

Bihar B.Ed Result 2025–  जय हिंद दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताऐंगे कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा बिहार में B.Ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 मई 2025 को किया गया था. जिसमें कई सारे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक बहुत बड़ी अपडेट आई हुई है. क्योंकि उनका Bihar B.ed Result 2025 कब जारी होगा इसका डेट घोषित कर दिया गया है. अगर आपने भी बिहार B.Ed का एग्जाम दिया है

Bihar B.ed Result 2025-Dates, Download Linkऔर रिजल्ट की इन्तेजार कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल्स को शुरू से अंत तक लेकर जरूर पढ़ें. इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार B.ed एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट कैसे चेक करें? और इसका रिजल्ट कब घोषित होगा? इसकी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है. बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

 

Bihar B.Ed Result 2025- Highlights

Article Name Bihar B.Ed Result 2025 
Post Type Admission (Entrance Exam) बीएड प्रवेश परीक्षा 2025
Course Name Bihar B.ED (2 Yeras)
Nodel University Name Lalit Narayan Mithila university, Darbhanga Bihar (LNMU)
Name of the Test Common Entrance Test For B.Ed (LNMU)
Online Application Starts 4th April 2025
Online Application 30th April 2025
Result Release Date 10 June, 2025
Result Check Mode Online
Exam Date 28 May, 2025
Official Website http://biharcetbed-lnmu.in/

Bihar B.Ed Result Dates 2025

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा बिहार में B.Ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 मई 2025 को किया गया था. जिसमें कई सारे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक बहुत बड़ी अपडेट आई हुई है. क्योंकि उनका Bihar B.Ed Result 2025 कब जारी होगा इसका डेट घोषित कर दिया गया है।

Bihar B.Ed Result 2025 Date
Bihar B.Ed Result 2025 Date

मिली जानकारी के अनुसार बिहार B.Ed का रिजल्ट 10 जून 2025 को जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी इसके तहत होने वाली परीक्षा में शामिल हुए थे तो जल्द से जल्द जाकर अपना रिजल्ट चेक कर लें. इस रिजल्ट को कैसे चेक करना है इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इस रिजल्ट को चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी देखें –

Bihar B.Ed Result 2025: Expected Cut Off

Category
UR Minimum Qualifying Percentage
35
Minimum Qualifiying Marks
42 Marks Out of 120
SC and ST Minimum Qualifying Percentage
30
Minimum Qualifiying Marks
36 Marks Out of 120
BC, EBC, BC ( Women ), PwD Minimum Qualifying Percentage
30
Minimum Qualifiying Marks
36 Marks Out of 120

 

Category Expected Cut-off Marks (out of 120)
General (UR) 70–75
OBC / EBC 60–70
SC 45–55
ST 55–65
Backward Classes (Women) 55–65
Physically Handicapped 45–55

 

How To Check and Download Bihar B.Ed Result 2025?

आप अगर अपना Bihar BEd Entrance Exam Result 2025 Download करना चाहते है, तो नीचे में बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट चेक कर सकते है। Result Download Link नीचे के टेबल मे दिए गए है-

  • कंडक्टिंग बॉडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जो ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा है। वेबसाइट का लिंक www.lnmu.ac.in है।
  • image 33

 

  • होमपेज पर “परीक्षा” टैब देखें और उस पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से “परिणाम” विकल्प चुनें।
  • आपको एक नए पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा जहां आपको परिणामों की एक सूची मिलेगी। “बिहार बी.एड. रिजल्ट 2025” लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका बिहार बी.एड. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंटआउट लें।

 

 Important Links

Result Check Click Here
Bihar BEd Answer Key 2025 Download Answer Key
Official Website Click Here
WhatsApp  Join Now
Telegram Click Here

Bihar B.Ed Result 2025 (Date Out) :Bihar BEd Entrance Exam Result Date Released, Check Expected Cut-Off Marks Read More »

VKSU Part 3 Result 2022-25 : वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी Part 3 रिजल्ट यहां से करें चेक

VKSU Part 3 Result 2022-25 : क्या आप भी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा से स्नातक पार्ट – 3 (B.A B.Sc B.Com) सत्र 2022-25 की परीक्षा मे सम्मिलित हुए हैं और आप काफी बेसब्री से अपने VKSU Part 3 Result 2022-25 का इंतजार कर रहे हैं तो आप सभी के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है आपको बता दें कि जो भी परीक्षार्थी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित फाइनल वर्ष VKSU Part 3 की परीक्षा में शामिल हुए थे उन सभी की इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है और आपको बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार VKSU Part 3 Result बहुत जल्द इसी महीने के अंतिम मे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम में जारी किया जाएगा,

आपको बता दें कि रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर और जन्मतिथि को अपने पास रखना होगा तभी आप इस रिजल्ट को ऑनलाइन के माध्यम से देख सकेंगे | हमने इस आर्टिकल में Vksu Part 3 Result 2022-25 ऑनलाइन चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक के साथ-साथ रिजल्ट कैसे चेक कर सकेंगे स्टेप बाय स्टेप इसकी भी जानकारी दी है इसलिए इस आर्टिकल को अंतिम तक जरूर से देखें और इसका लाभ प्राप्त करे|

 

VKSU Part 3 Result 2022-25 – Overview

University Name Veer Kunwar Singh University, Ara
Exam Name Graduation Part 3 Exam 2025
Course BA, BSc, BCom (Hons) & (Sub/Gen)
Session 2022-25
Exam Date 07 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025
Result Date 30 May 2025
 Result Status Available Soon
Result Mode Online
Official  vksu.ac.in

VKSU Part 3 Result 2022-25 जाने कब होगा जारी, ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट 

हम अपने इस हिंदी लेख में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करते हैं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने Graduation BA BSc BCom Part 3 Exam 2025 का आयोजन सफलतापूर्वक करा लिया है इस परीक्षा में एक बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं वे अब अपने परीक्षा परिणाम का लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं हमने आज के इस से पोस्ट में VKSU Part 3 Result 2022-25 चेक करने की विस्तृत जानकारी बताई है

 

आप सभी विद्यार्थी VKSU Part 3 Result 2025 जारी होने पर  वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के आधिकारिक वेबसाइट @vksu.ac.in से रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं आप अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं हमने नीचे रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक और स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताई है

VKSU Part 3 Result Date 2025

वीर कुंवर से विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष के रिजल्ट का लेकर इंतजार कर रहे हैं सभी प्रषार्थियों का इंतजार की घड़ी खत्म होने वाला है क्योंकि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनवारूल हक अंसारी ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है और मार्क्स फाइल मुख्यालय पहुंच गया है स्नातक अंतिम वर्ष पार्ट 3 सत्र 2022-25 का परीक्षा परिणाम 30 मई को जारी कर दिया जाएगा

Details mentioned on the  VKSU Part 3 Marksheet

  • Name of the University
  • Candidate’s Name
  • Roll Number
  • Registration Number
  • Course Name
  • Examination Year
  • Honours Paper Name
  • Subsidiary Papers Name
  • Full Marks, Pass Marks and Marks Obtained
  • Result Status Pass/ Fail/ Promoted
  • Date of Issue
  • Signature of the Controller of Examination

ये भी देखें –

How to Check & Download VKSU Part 3 Result 2022-25?

पार्ट 3  के अपने – अपने  रिजल्ट   को चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • VKSU Part 3 Result 2025 को चेक व डाउनलोड करने लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

VKSU Part 2 Result 2024

  • होम – पेज पर आने के  बाद आपको Result का टैब  मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज  खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

VKSU Part 2 Result 2024

  • अब यहां पर आपको अपना  रोल नंबर व अन्य जानकारीयो  को दर्ज करना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा  जिसके बाद आपको आपके पार्ट 3 का रिजल्ट दिखा दिया जायेगा जिसे आप आसानी से चेक व डाउनलोड कर पायेगे आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को  फॉलो करके आप आसानी से अपने – अपने पार्ट 3 के रिजल्ट को चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

 

Important Link

Direct Link to Check VKSU Part 3 Result Click Here
Official Website Click Here
Our Telegram Join Now
Our Whatsapp Join Now

VKSU Part 3 Result 2022-25 : वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी Part 3 रिजल्ट यहां से करें चेक Read More »

Bihar B.Ed Admit Card 2025 Released – बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करे डाउनलोड

Bihar B.ED Admit Card 2025: 28 जूून, 2025 (बुधवार) को आयोजित होने वाली Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2025 मे बैठने वाले सभी छात्र छात्राओं कको अपने एडमिट कार्ड के जारी होने का इंतजार कर रहे है तो, आप सभी परीक्षार्थियो को खुशखबरी है कि, आपके इतंजार की घड़ियां खत्म हो गई है । क्योंकि Bihar B.ED Admit Card 2025 को जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि, Bihar b.ed entrance exam Date 2025 को जारी कर दिया गया है। और आप इसके परीक्षा के लिए Bihar B.ED Admit Card 2025 Download करने हेतु आपको अपने साथ अपना लॉगिन डिटेल्स को तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से पोर्टल मे लॉगिन करके अपने – अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकें ।

 

Bihar B.ED Admit Card 2025 – Overview

Name of the Nodal University Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga 
Name  of the Test Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2025
Name of the Article Bihar B.Ed Entrance Exam Admit Card 2025
Online Application Begins From 4th April 2025
bihar b ed entrance exam 2025 last date ( Without Late Fees ) 27th April 2025
Submission of Online Application Form with late Fine 28th April 2025
Live Status of Bihar B.Ed Entrance Exam Admit Card 2025? Released
Bihar B.Ed Entrance Exam Admit Card 2025 Will Release On? 21 May, 2025 ( Confirmed )
Type of Article Admit Card
Previous Bihar B.Ed Entrance Exam Date 2025? 24th May, 2025 
Live Status of New Bihar B.Ed Entrance Exam Date 2025? Released and Live To Check & Download
New Bihar B.Ed Entrance Exam Date 2025? 28th May, 2025 ( Wednesday )
Detailed Information of Bihar B.Ed Entrance Exam Admit Card 2025? Please Read The Article Completely.

LNMU ने जारी किया B.Ed Entrance Exam 2025 का एडमिट कार्ड किय जारी, जाने कब होगी प्रवेश परीक्षा और कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड – Bihar B.ED Admit Card 2025?

अपने इस आर्टिकल मे आप सभी परीक्षार्थियो व अभ्यर्थियो का हार्दिक स्वागत करना चाहते है जो कि, Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test (CET-INT–BED)-2025 के प्रवेश परीक्षा मे बैठने वाले है और अपने – अपने एडमिट कार्ड का इतंजार कर रहे है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे प्रमुखता के साथ Bihar B.ED Admit Card 2025 Download के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को अन्त तक पढना होगा।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 Important Dates

Event Date
Bihar B.Ed 2025 online application begins 04 April 2025
Last date to apply for Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 (without late fee) 27 April 2025
Extended last date to submit B.Ed form 2025 (without late fee) 30 April 2025
Bihar B.Ed registration 2025 with late fee starts 28 April 2025
Revised start date to apply with late fee 01 May 2025
Final date to fill Bihar B.Ed 2025 form with late fee 02 May 2025
Extended deadline for application with late fee 05 May 2025
Correction window for Bihar B.Ed form 2025 opens 03 May 2025
Last dates for editing application form 06 May – 08 May 2025
Bihar B.Ed 2025 admit card download starts 21 May 2025
Bihar B.Ed Entrance Exam Date 2025 28 May 2025 (Wednesday)
Bihar B.Ed Result 2025 Declaration 10 June 2025 (Tuesday)

Bihar B.Ed CET Exam Date 2025, कब है परीक्षा

B.Ed. Common Entrance Test (CET-INT-BED)-2025 का आयोजन 28 मई, 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा किया है, उन्हें परीक्षा में उपस्थित होने के लिए ऑनलाइन मोड में बिहार बीएड सीईटी 2025 एडमिट कार्ड जारी किया जा रहा है।

 

How to Check & Download Bihar B.ED Admit Card 2025?

B.Ed. Common Entrance Test (CET-INT-BED)-2025 की प्रवेश परीक्षा मे बैठने वाले आप सभी परीक्षार्थी इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने – अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउलनोड कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैें –

ये भी देखें –

Bihar B.ED Admit Card 2025 को देखने व डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको लॉगिन का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप – अप खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा
  • अब आपको यहां पर आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा औऱ पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपको Bihar B.ED Admit Card 2025 ( डाउनलोड लिंक 21  मई, 2025 के दिन सक्रिय किया जायेगा ) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपको एडमिट कार्ड खुल जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी अभ्यर्थी बिना किसी समस्या के अपने – अपने एडमिट कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं।

सारांश

इस लेख मे हमने आप सभी परीक्षार्थियो व अभ्यर्थियो जो कि, प्रवेश परीक्षा मे बैठने वाले है अपने – अपने एडमिट कार्ड का इतंजार कर रहे है उन्हें ना केवल Bihar B.ED Admit Card 2025 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से अपने – अपने एडमिट कार्ड को प्राप्त करके प्रवेश परीक्षा मे हि्स्सा ले सकें तथा

अन्त, आप सभी परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा मे शानदार प्रदर्शन करके अपार सफलता अर्जित करें इसी कामना के साथ हमे उम्मीद है कि, आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंंट करेगे।

Important Link

Direct Link to Download Bihar B.Ed Entrance Exam Admit Card 2025 Click Here
Official Website Click Here
Our Telegram Join Now
Our Whatsapp Join Now

Bihar B.Ed Admit Card 2025 Released – बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करे डाउनलोड Read More »

Magadh University Part 3 Admit Card 2025 Download Link (Released)- Magadh University Part 3 Admit Card 2022-25

Magadh University Part 3 Admit Card 2025: Magadh University, Bodhgaya (Magadh University) के द्वारा BA, BSc and BCom Part 3 Exam 2022-25 आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के Admit Card Release किये जाएगा। जिसे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले है वह Magadh University के आधिकारिक वेबसाईट magadhuniversity.ac.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा पार्ट 3 की परीक्षा 24 मई से शुरू होगी और परीक्षा की अंतिम तिथि 03 जून 2025 तक है। ऐसे में वह सभी अभ्यार्थी जो इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले है वह अपना अपना ऐड्मिट कार्ड Magadh University के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। आप सभी को बता दे की एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना पंजीकरण क्रमांक और जन्म तिथि की आवश्यकता पड़ सकती है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Magadh University Part 3 Admit Card 2025 के बारे में सभी जानकारी को बताने वाले है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

Magadh University Part 3 Admit Card 2025: Overview

Name of University Magadh University (MU Bodhgaya)
Course UG (BA/ Bcom/ Bsc)
Session 2022-25 
Part 3
Article Name Magadh University Part 3 Admit Card 2024
Article Category Admit Card
Magadh University Part 3 Exam Date 22-25 24,May – 03, June 2025 
Magadh University Part 3 Admit Card 2025 Release Date 21 May, 2025 (Highly Expected) 
Admit Card Download Mode Online
Official Website www.magadhonline.co.in

Magadh University Part 3 Admit Card 2022-25 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के अभ्यार्थी को बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Magadh University Part 3 Admit Card 2022-25 के बारे में सभी जानकारी को बताएंगे। Magadh University, Bodhgaya द्वारा जल्द ही BA, BSc and BCom Part 3 Exam 2022-25 के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा। एक बार उपलब्ध होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपना हॉल टिकट डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

ये भी देखें –

यदि आप भी अपना Magadh University Part 3 Admit Card Download करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आप सभी को Magadh University Part 3 Admit Card Download करने के पूरी प्रक्रिया को बताएंगे। जिससे आप आसानी से अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Important Dates of Magadh University UG Part- 3 Exam 2025

Activities Dates
Admit Card Release Date 21 May, 2025 (Expected)
Exam Start Date 24 May, 2025
Exam Last Date 03 May, 2025
Result Date Notify Soon

 

Magadh University Part 3 Exam Date 2022-25

Magadh University, Bodhgaya ने Part 3 (Bachelor’s Degree – Arts, Science, Commerce) Exam Session 2022-25 के लिए परीक्षा 24 मई 2025 से शुरू हो रही है, और परीक्षा की अंतिम तिथि 03 जून 2025 तक है। ऐसे में परीक्षा से 3 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी की जाएगी। परीक्षा के पूरी जानकारी आप नीचे दिए गए इमेज मे देख सकते है-

Magadh University Part 3 Admit Card 2025

How to Download Magadh University Part 3 Admit Card 2025

अगर आप अपना Magadh University Part 3 Admit Card 2025 Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस इस मगध यूनिवर्सिटी पार्ट 3 ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। Admit Card Download करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • Magadh University Part 3 Admit Card 2025 को चेक व डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

How to Download Magadh University Part 3 Admit Card 2023?

  • ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको सबसे पहले नीचे स्क्रॉल करके NOTICE सेक्शन मे आ जाना है वहाँ पर आपको Admit Card  के विकल्प मिलेगा, जिसपर आप क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आप अपना यूजर आइडी और पासवर्ड को भर देंगे।
  • उसके बाद आपके सामने एक डैश्बोर्ड ओपन होगा, जिसमे आपको Download Admit Card के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Magadh University Part 3 Admit Card आएगा। जिसे आप Download के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसका प्रिन्ट आउट जरूर ले लेना है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Magadh University Part 3 Admit Card 2025 के बारे में सभी जानकारी को आप सभी अभ्यार्थी के साथ में सही सही और सम्पूर्ण तरीके से साझा किए है यदि आप इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले है तो आप ऊपर में बताए गए आसन स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन के माध्यम से अपना Admit Card Download कर सकते है। अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो आप विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें ताकि वह भी इस Magadh University Part 3 Admit Card Download कर सके। इस लेख से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Important Link

Magadh University Part 3 Exam Schedule Download Website
Magadh University Part 3 Admit Card 2025 Download Link Website
Official Website Website
WhatsApp Channel  Website
Telegram Channel Website
Homepage Website

 

Magadh University Part 3 Admit Card 2025 Download Link (Released)- Magadh University Part 3 Admit Card 2022-25 Read More »

Purnia University UG Admission 2025 :आवेदन तिथि, पात्रता, फीस और मेरिट लिस्ट की पूरी जानकारी

Purnia University UG Admission 2025 :क्या आप भी इस वर्ष बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किया है और अब बिहार में स्नातक (UG) की पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं और खासकर Purnia University से BA, B.Sc, B.Com जैसे कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। पुर्णिया यूनिवर्सिटी ने UG Admission 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो रही है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, क्या-क्या दस्तावेज़ लगेंगे, योग्यता क्या होनी चाहिए और चयन प्रक्रिया क्या होगी।

ये भी देखें –

Purniya University UG Admission 2025-29 – Overview 

विवरण जानकारी
🎓 यूनिवर्सिटी का नाम पूर्णिया यूनिवर्सिटी, पूर्णिया
📚 कोर्स का नाम स्नातक (UG) – BA, B.Sc, B.Com
🗓️ सत्र 2025-2029
🚀 आवेदन प्रारंभ तिथि 6 मई 2025
⏳ आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2025
🖥️ आवेदन का तरीका ऑनलाइन

Purnia University UG Admission Date 2025

पूर्णिया यूनिवर्सिटी के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए स्नातक B.A B.Sc B.Com में एडमिशन के लिए ऑफिशियल सूचना जारी कर दी है इसके मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 6 मई 2025 से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2025 तक रखा गया है इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Important Dates – Purnia University UG Admission 2025-29

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 6 मई 2025
अंतिम तिथि 15 मई 2025
फॉर्म में सुधार करने की अवधि 16 से 17 मई 2025
पहली मेरिट सूची जारी होने की तिथि 22 मई 2025
पहली मेरिट से दाखिला 23 से 29 मई 2025
दूसरी मेरिट सूची 5 जून 2025
तीसरी मेरिट सूची 20 जून 2025
नई कक्षाएं शुरू होने की तिथि 1 जुलाई 2025

 

Purnia University UG Admission 2025 के लिए योग्यता

जो विद्यार्थी पूर्णिया यूनिवर्सिटी के स्नातक कोर्स (UG CBCS 2025-29) में नामांकन लेना चाहते हैं, उनके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं पास) होना आवश्यक है। इसके अलावा, अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए विशिष्ट शैक्षणिक आवश्यकताएं निर्धारित की गई हैं:

  • B.A. (बैचलर ऑफ आर्ट्स) – किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) से 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • B.Sc. (बैचलर ऑफ साइंस) – केवल इंटर साइंस (I.Sc.) पास विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • B.Com. (बैचलर ऑफ कॉमर्स) – इस कोर्स में इंटर कॉमर्स (I.Com.) पास विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

 

💰 आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य/ओबीसी वर्ग ₹600
एससी/एसटी वर्ग ₹600
शुल्क भुगतान का तरीका ऑनलाइन

📄 जरूरी दस्तावेज़ (Required Documents)

दोस्तों, स्नातक में दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों का निम्न दस्तावेज होना आवश्यक हैं –

    • आधार कार्ड
    • मोबाइल नंबर
    • 10वीं / 12वीं मार्कशीट
    • प्रोविजनल सर्टिफिकेट
    • निवास प्रमाण पत्र
    • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
    • बैंक पासबुक (छात्रवृत्ति के लिए)
    • E-mail ID
    • Passport Size Photo (4 Pis)
    • इत्यादि

📊 मेरिट लिस्ट और एडमिशन प्रक्रिया

पूर्णिया यूनिवर्सिटी मे नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर लिया जाएगा |मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए 12वीं के अंकों को आधार बनाया जाएगा।पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट जारी किए जाएंगे | मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद अलॉट किए गए कॉलेज में जाकर सभी दस्तावेज को वेरिफिकेशन करवाना होगा और नामांकन प्रक्रिया को पूरा करना होगा | अगर किसी विद्यार्थी का नाम मेरिट लिस्ट में नाम ना आए तो घबराएं नहीं बल्कि अगले मेरिट लिस्ट का इंतजार करे इसमें आपको मौका मिल सकता है

यदि सीटें बचती हैं तो स्पॉट एडमिशन भी कराया जा सकता है।

How To Apply Online Purnia UG Admission 2025-29 ?

छात्र/छात्रा को पूर्णिया यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन 2025-29 के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

  • Step 1 – सबसे पहले छात्रों को Purnia University UG Admission Offcial Website  को विजिट करने होंगे।
  • Step 2 – होम पेज पर आपको Admission का Link मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करने होंगे।
  • Step 3 – अब Admission Form Apply पेज़ खुल जाएगा।
  • Step 4 – अब छात्रों को सबसे पहले Registration करना होगा।
  • Step 5 – Registartion के बाद छात्र/छात्रा को अपने User I’d (Phone Number) तथा Password से Login करना होगा।
  • Step 6 – अब छात्र/छात्रा को सबसे पहले पर्सनल डिटेल्स , फिर सब्जेक्ट का चयन, फिर कॉलेज का चयन करना होगा। यानी Online Form Fill-Up की पूरी स्टेप्स को पूरा करना होगा।
  • Step 7 – अब, छात्रों को Online Form Fill-Up Fee Pay करने होंगे।
  • Step 8 – अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना हैं।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद, यूजी दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Some Important Links 

Online Admission Link Apply Online (Active on 06.05.2025)
Official Notification Download Now
Our Telegram Join Telegram
Our Whatsapp Join Now

 

Purnia University UG Admission 2025 :आवेदन तिथि, पात्रता, फीस और मेरिट लिस्ट की पूरी जानकारी Read More »