फेल छात्र पास उख namaste byBihar Board 10th Scrutiny Apply Online 2022 बिहार बोर्ड के वैसे परीक्षार्थी जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं उनके लिए बिहार बोर्ड की ओर से स्क्रूटनी का फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। आपको बता दे बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट 31 मार्च 2022 दोपहर 3 बजे जारी किया गया था। रिजल्ट आने के बाद लाखों परीक्षार्थी अपने रिजल्ट से असंतुष्ट है। परीक्षार्थीयों का कहना है कि मैंने परीक्षा में जितना लिखा था उतना अंक मुझे नहीं दिया गया है। वे चैलेंज अथार्थ स्क्रूटनी करना चाहते हैं कि उसका कॉपी का जांच फिर से किया जाए, तो आज के इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा Scrutiny Kya Hai साथ ही Bihar Board Matric Scrutiny Form Kab Se Bhara Jayega एवं 10th Scrutiny Form Kaise Bhare इन सभी जानकारी के लिए कृप्या आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
Bseb matric scrutiny apply 2022, मैट्रिक स्क्रूटिनी अप्लाई 2022 ,इंटर में कम नम्बर वाले को नम्बर ढ़ेगा Bseb, Scrutiny form apply date 2022 bihar board, 10th Scrutiny apply kab se hoga 2022, bihar board 2022, Bseb 10th scrutiny form apply 2022, Matric scrutiny ka form kaise bhare 2022,
Bihar Board 10th Scrutiny Form 2022 – Overview
Board Name | Bihar School Examination Board |
Post Name | Bihar Board 10th Scrutiny Apply Online 2022 |
Article Category | BSEB 10th Scrutiny Form 2022 |
Bihar Board 10th Scrutiny Form 2022 Start On? | 02/04/2022 |
Last date to apply for scrutiny? | 08/04/2022 |
Copy Check Date? | – |
Matric Result 2022 Released on | March 31, 2022 at 3:00 PM |
Official Website | biharboardonline.bih.gov.in |
बिहार बोर्ड मैट्रिक में नम्बर कैसे बढ़ाये-
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आने के बाद जो विद्यार्थी अपने नम्बर से असंतुष्ट है और फेल हो गए है, उनके लिए बिहार बोर्ड की ओर से दो मौका दिया जाता है जिसे अपना नम्बर को बढ़ा सकते है , स्क्रूटिनी और कंपार्टमेंट के जरिए ।
बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटिनी फॉर्म अप्लाई 2022 –
बिहार बोर्ड matric scrutiny apply 2022, मैट्रिक स्क्रूटनी बिहार बोर्ड के द्वारा जारी मैट्रिक रिजल्ट में अपने अंक से असंतुष्ट है और फेल हो गए है तो उन सभी छात्र एवं छात्राओं को स्क्रूटनी का मौका दिया जाता है जिससे जो छात्र एवं छात्रा जिस विषय में कम नंबर लगता है की इस विषय मे मेरा कम नंबर दिया गया है लेकिन मेरा इसे ज्यादा आना चाहिए था,
जैसे- अगर आप किसी एक विषय में 80 नम्बर के बना कर आये बिल्कुल सही – सही और उस विषय मे आपको 60 नंबर 65 नम्बर मिला है और जो विद्यार्थी- 1, 2, 3, 4, 5, और 10 नम्बर से फेल हो गए है,
जैसे- किसी विषय मे 25, 20, 28, 29 दिया गया और आपको फेल कर दिया गया। तो आप उस विषय के लिए स्कूटनी का फॉर्म भर के दुबारा ( रिचेकिंग ) उस कॉपी को जांच करवा सकते हैं, एक कॉपी को जांच करने के लिए आपको ₹70 प्रति विषय देने होंगे यानी हर विषय का ₹70 लिया जाएगा आपसे !
स्क्रूटनी कितने विषय में करवा सकते है
बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी आप सभी विद्यार्थी सभी विषय यानी आप टोटल सब्जेक्ट में करवा सकते है अगर आपको अगला है कि मेरा सभी सब्जेक्ट में नम्बर कम दिया गया, तो सभी विषय के लिए अप्लाई कर सकते है, प्रत्येक विषय का 70₹ प्रति विषय देंने होंगें ।
Ex- प्रति विषय स्क्रूटनी चार्ज
एक विषय के लिए | 1 × 70 = 70 |
दो विषय के लिए | 2 × 70 = 140 |
तीन विषय के लिए | 3 × 70 = 210 |
चार विषय के लिए | 4 × 70 = 280 |
पांच विषय के लिए | 5 × 70 = 350 |
स्क्रूटनी आवेदन कब से शुरू होगा- Scrutiny Apply date 2022
बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर का स्कूटनी 02 अप्रैल से लेकर 08 अप्रैल तक आवेदन लिया जाएगा, आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा प्रति विषय ₹70 स्कूटनी फॉर्म भरने को लिया जाएगा ! स्कूटनी का फॉर्म भरने के बाद कॉपी का दोबारा से जांचा जायेगा और उसका भी रिजल्ट को जारी किया जायेगा कुछ ही दिनों बाद ।
मैट्रिक स्कूटनी रिजल्ट कब- तक आएगा 2022
बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर स्कूटनी का फॉर्म 02 अप्रैल से लेकर 08 अप्रैल तक किया जाएगा, फॉर्म आवेदन करने के बाद रिजल्ट को इसी माह में यानि अप्रैल में ही प्रकाशित कर दिया जाएगा !
मैट्रिक स्कूटनी कौन- कौन कर सकता है-
रिजल्ट के बाद जो भी छात्र छात्राएं अपने अंक से असंतुष्ट है वे छात्र छात्राएं स्कूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं प्रति विषय ₹70 स्कूटनी आवेदन के लिए लिया जाएगा ! जो छात्र छात्राएं पास हो या फेल है, सभी स्कूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं ! जैसा की ऊपर में बताया गया है।
स्कूटनी का आवेदन कैसे करें अपने मोबाइल से –
अपने मोबाइल से स्कूटनी आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी सही- सही डाल कर ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकते हैं ! नीचे दिए गए है लिंक
कंपार्टमेंट और स्क्रूटनी में क्या अंतर होते है –
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद जो विद्यार्थी अपने नम्बर से असंतुष्ट और फेल हो जाते है उन सभी विद्यार्थियों के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा स्क्रूटनी, और कंपार्टमेंट का फॉर्म निकाला जाता है , जिसे छात्र अपना नम्बर बढ़ा सकते है ।
अब दोनों में अंतर समझिए :-
◆ स्क्रूटनी का फॉर्म आप सभी विषय के लिए अप्लाई कर सकते है ( जिसमे आपका कॉपी को रिचेकिंग यानी दोबारा से चेक किया जायेगा ।
◆ कंपार्टमेंट का फॉर्म आप तभी भर सकते है जब आप एक, या दो विषय में फेल है , अगर आप तीन विषय , चार विषय मे या फिर सभी विषय मे फेल है तब आप कंपार्टमेंट का फॉर्म नहीं भर सकते है । उसके लिए आपको अगले वर्ष पुनः परीक्षा देने होंगे । यहीं दोनों में अंतर है ।
कंपार्टमेंट का फॉर्म कब से भरा जायेगा –
कंपार्टमेंट फॉर्म सह विशेष परीक्षा फॉर्म भरने का डेट जारी किया गया है । और यह परीक्षा फॉर्म भी 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक भरा जाएगा , कंपार्टमेंटल फॉर्म यह अपने स्कूल कॉलज के माध्यम से भर सकते हैं 2 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच तक। टेलीगग्राम चैनल का लिंक नीचे दिया गया है जो भी अभी तक जॉइन नहीं किये है तो अभी जल्दी से जॉइन कर लीजिए सबसे पहले लेेेटेस्ट अपडेट्स के लिए ।
How To Apply Online Bihar Board Matric Scrutiny Form 2022
आइए जानते है Bihar Board 10th Scrutiny Form Kaise Bhare (Step by Step) –
1.सबसे पहले आप बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये, जिसका डायरेक्ट Link नीचे दिया गया है।
2. इसके बाद 10th Scrutiny Form के Link पर Click करें।
3. अब आपके सामने स्क्रूटिनी आवेदन फॉर्म खुल के आ जाएगा। आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को अच्छे से भरें। जैसे – विषय का नाम, रोल नंबर, Registration Number, विषय कोड, कुल प्राप्तांक आदि।
4. सब कुछ भरने के प्रति विषय 70 रुपये के अनुसार Payment करें, उसके बाद नीचे दिख रहे Submit बटन पर क्लिक करें।
5. Payment आप Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI etc के माध्यम से कर सकते है।
Important Link 2022 |
Apply Link For Scrutiny | Click Here |
Check 10th Result 2022 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |